Harmanpreet Kaur on PM Modi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने पीएम मोदी (PM Modi) से हुई मुलाकात के बाद कहा कि जब पीएम मोदी उनसे बात कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था मानो पूरा देश उनकी टीम को सपोर्ट कर रहा है. हरमनप्रीत कौर ने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री से प्रोत्साहन मिलना एक बड़ी बात होती है.
पीएम मोदी ने शनिवार को अपने निवास स्थान पर कॉमनवेल्थ गेम्स से लौटे भारतीय खिलाड़ियों की मेजबानी की थी. इस दौरान उन्होंने इन खेलों में भारतीय दल की उपलब्धियों और प्रयासों की सराहना की. उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई भी दी.
इस मुलाकात के बाद हरमनप्रीत ने कहा, 'देश के प्रधानमंत्री से प्रोत्साहन मिलना बड़ी बात है. जब पीएम मोदी हमसे बात कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि पूरा देश हमें सपोर्ट कर रहा है और हमारी मेहनत को सराह रहा है. हमारी क्रिकेट टीम के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.'
महिला क्रिकेट टीम के हाथ लगा था सिल्वर मेडलबर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था. अपने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर जीता. यहां भारतीय टीम लगभग गोल्ड जीतने की कगार पर पहुंच चुकी थी लेकिन फाइनल मुकाबले के आखिरी दो ओवर्स में बाजी पलट गई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम को ऑलआउट कर गोल्ड मेडल मैच जीत लिया. भारत को यहां 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 22 गोल्ड समेत कुल 61 पदक जीते. भारत यहां मेडल टैली में चौथे स्थान पर रहा.
यह भी पढ़ें...