Rishabh Pant Playing With Kids: ऋषभ पंत इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं. कार हादसे के बाद इंजरी से रिकवर हो रहे पंत का अब एक नया रूप देखने को मिला है. दरअसल पंत बीच सड़क पर बच्चों के साथ 'कंचे' खेलते हुए दिखाई दिए. इस दौरान पंत हाफ पैंट और टी-शर्ट में नज़र आए. पहली बार पंत का ऐसा अंदाज़ देखने को मिला है. पंत बच्चों के साथ बिल्कुल बच्चे बने नज़र आ रहे हैं. 


भारतीय विकेटकीपर बैटर ने इंस्टाग्राम के ज़रिए ये स्टोरी शेयर की, जिसमें वो 'कंचे' खेलते दिखे. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पंत ज़मीन पर उकड़ू बैठकर कंचों में निशाना लगा रहे हैं. वो इंस अंदाज़ से खेल रहे हैं, जैसे उन्हें खेलने का काफी अभ्यास हो. 


वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि पंत पास रखे कंचो को टक से निशाना लगाते हैं. इस दौरान वो खेल के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाते हुए नज़र आ रहे हैं. पंत ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "लंबे वक़्त बाद पड़ोसी में काफी रैंडम."




दिसंबर, 2022 में हुए थे चोटिल


गौरतलब है कि पंत दिसंबर, 2022 में कार हादसे का शिकार हुए थे, जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटें लगी थीं. एक्सीडेंट के बाद पंत ने क्रिकेट के कई बड़े इवेंट मिस किए, जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023, एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 भी मिस किया था. आईपीएल में पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को कमान सौंपी थी. 


हालांकि अब तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि पंत की आईपीएल 2024 के ज़रिए मैदान पर वापसी हो जाएगी. हालांकि ये साफ नहीं हो सका है कि वो किस क्षमता में वापसी करेंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


World Test Championship: टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर किया कब्जा, जानें किस नंबर पर है पाकिस्तान