Arshdeep Singh On Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने खासा प्रभावित किया है. इस गेंदबाज को आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन अब यह युवा तेज गेंदबाज भारतीय टीम का अहम सदस्य बन चुका है. एशिया कप 2022 के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अर्शदीप सिंह को चुना गया. वहीं, फिलहाल, यह खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर है. दरअसल, पिछले दिनों भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अर्शदीप सिंह की तुलना जसप्रीत बुमराह के साथ की थी. अब इस खिलाड़ी ने राहुल द्रविड़ के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


जसप्रीत बुमराह के साथ खुद की तुलना पर क्या बोले अर्शदीप


जसप्रीत बुमराह के साथ खुद की तुलना पर अर्शदीप सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि एक खिलाड़ी होने के नाते आप इन सब बातों के बारे में सोचते हैं. हम क्रिकेटर के तौर पर खेल का आनंद लेना चाहते हैं और बेहतर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं अच्छी क्रिकेट खेलता हूं तो अच्छा महसूस करता हूं. अर्शदीप सिंह ने कहा कि मैंने कभी ये नहीं सोचा कि मैं टीम का मुख्य गेंदबाज बनूंगा. मेरी हमेशा कोशिश होती है कि वर्तमान पर फोकस करूं और मैच में बेहतर प्रदर्शन करूं.


चोट के कारण टीम से बाहर हैं जसप्रीत बुमराह


गौरतलब है कि भारतीय टीम हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की तुलना की थी. दरअसल, जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेल पाए थे. वहीं, वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में भी जसप्रीत बुमराह नहीं खेल पाए थे. वहीं, अर्शदीप सिंह फिलहाल भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच कल क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा.


ये भी पढ़ें-


Watch: भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण की संजू सैमसन को बैटिंग टिप्स, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल


Suryakumar Yadav के लिए बेहद खास है ये दोनों पारियां, भारतीय बल्लेबाज ने अपनी 'स्पेशल इनिंग' को किया याद