Shahbaz Nadeem: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मुकाबला 07 मार्च, गुरुवार से धर्मशाला में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले भारतीय स्पिनर शाहबाज नदीम ने संन्यास का एलान कर दिया है. उन्होंने भारत में खेले जाने वाले सभी फॉर्मेट के क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. शाहबाज ने भारत के लिए 2 टेस्ट खेले, लेकिन इसके बाद वह भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके. 

नदीम झारखंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने इस रणजी सीज़न (2022-23) राजस्थान के खिलाफ अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला और फिर भारतीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. नदीम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 542 विकेट चटकाए हैं. वहीं अब नदीम दुनियाभर में होने वाली तमाम टी20 लीग्स खेलने की तरफ देख रहे हैं. 

34 वर्षीय नदीम ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' से बात करते हुए कहा, "मैं लंबे वक़्त से इस फैसले के बारे में सोच रहा था और अब मैंने तीनों फॉर्मेट से रिटायर होने का फैसला कर लिया है. मुझे हमेशा लगता है कि अगर आपके पास कुछ प्रेरणा (भारत के लिए खेलने के लिए) है, तो आपको खुद को अच्छा परफॉर्म करने के लिए पुश करते रहना चाहिए. हालांकि, अब मैं जानता हूं कि मुझे भारतीय टीम में मौका नहीं मिल सकता और इसलिए, यह बेहतर है कि मैं युवा खिलाड़ियों को मौका दूं. मैं दुनिया में होने वाली टी20 लीग्स खेलने की प्लानिंग भी कर रहा हूं."

भारत के लिए खेले 2 टेस्ट 

बता दें कि शाहबाज ने भारत के लिए 2019 से 2021 के बीच 2 टेस्ट खेले, जिनकी 4 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 34.12 की औसत से 8 विकेट झटके, जिसमें उनका मैच बेस्ट 4/40 का रहा. उन्होंने अक्टूबर, 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए मुकाबले के ज़रिए टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने दूसरा और आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी, 2021 में चेन्नई में खेला. 

फर्स्ट क्लास में झटके 542 विकेट 

झारखंड के लिए खेलने वाले नदीम ने करियर में कुल 140 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने बॉलिंग करते हुए 28.86 की औसत से 542 विकेट झटके. इस दौरान उनका इनिंग बेस्ट 7/45 का रहा. इसके अलावा 191 पारियों में बैटिंग करते हुए नदीम ने 15.29 की औसत से 2784 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 8 अर्धशतक निकले.   

 

ये भी पढ़ें...

WPL 2024: शबनीम इस्माइल बनीं महिला क्रिकेट की 'शोएब अख्तर', फेंक दी इतिहास की सबसे तेज़ गेंद