Rohit Sharma Record In WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद से लगातार कप्तान रोहित शर्मा को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन करना था. वहीं लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय खिताब को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी है. हालांकि रोहित शर्मा एक मामले में भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों से काफी आगे दिखाई दिए.


कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में कुल 11 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 42.11 के औसत से 758 रन बनाने में कामयाब हुए. रोहित औसत के मामले में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अन्य भारतीय खिलाड़ियों से काफी आगे हैं. रोहित का SENA देशों में बल्लेबाजी औसत 41.26 का देखने को मिला है.


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल का आता है, जिन्होंने 38.64 के औसत से रन बनाए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम है जो 38.08 के औसत से रन बनाते हुए दिखाई दिए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का औसत बेहद खराब है. कोहली ने जहां 28.08 के औसत से SENA देशों में रन बनाए वहीं पुजारा ने 27.90 के औसत से.


रोहित की कप्तानी पर मंडरा रहा खतरा


टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी पर WTC फाइनल के बाद खतरा मंडराते हुए देखा जा रहा है. टीम इंडिया को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में यदि टीम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा तो रोहित को कप्तानी से हटाया भी जा सकता है. ऐसे में रोहित के लिए बतौर टेस्ट कप्तान विंडीज दौरा किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं होने वाला है.


 


यह भी पढ़ें...


MI New York ने अपने ओवरसीज खिलाड़ियों के नामों का किया एलान, कॉयरन पोलार्ड समेत ये दिग्गज शामिल