IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के नीलामी की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली नीलामी में अब दो हफ्ते का समय बचा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और सभी 10 फ्रेंचाइजियां नीलामी की तैयारी में लग चुकी हैं. नीलामी से पहले रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है और अब टीमें नए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं नीलामी से जुड़ी कुछ अहम बातें.
सनराइजर्स के पास है सबसे अधिक पैसा
सभी टीमों ने मिलाकर कुल 163 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और अब नीलामी में कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा जाना है. इन 87 में से 30 खिलाड़ी विदेशी होंगे और सभी फ्रेंचाइजियों को मिलाकर 206.5 करोड़ रूपये नीलामी में खर्च किए जाने हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नीलामी में सबसे अधिक 42.25 करोड़ रूपये के साथ उतरने वाली है. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे कम 7.05 करोड़ रूपये होंगे.
991 खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें से 714 खिलाड़ी भारत के हैं और इनमें से 19 भारत के लिए खेलते चुके हैं. 91 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी अपना नाम रजिस्टर किया है और ये पहले किसी आईपीएल टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. 277 विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपना नाम नीलामी के लिए दिया है और इनमें से 166 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. एसोसिएट देशों से भी 20 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दिया है. ऑस्ट्रेलिया से सबसे अधिक 57 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका से भी 52 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: ICC की ओर से हुई बड़ी चूक, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल