एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी. लेकिन इससे पहले भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे. दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होगी, जो कि 15 सितंबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. यह टूर्नामेंट नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाएगा.

एशिया कप से पहले दलीप ट्रॉफी में जलवा बिखेरेंगे भारतीय खिलाड़ी

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें नॉर्थ जोन, ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन, साउथ जोन और वेस्ट जोन का नाम शामिल है. एशिया कप की टीम के कुछ भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगे.

कुलदीप यादव सेंट्रल जोन की टीम का हिस्सा होंगे. वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा नॉर्थ जोन के लिए खेलेंगे. तिलक वर्मा साउथ जोन टीम के कप्तान होंगे.

यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल भी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखेंगे. ये सभी खिलाड़ी एशिया कप की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए हैं. जायसवाल, वेस्ट जोन की टीम का हिस्सा होंगे. रियान पराग ईस्ट जोन के लिए खेलते हुए दिखेंगे. वहीं जुरेल सेंट्रल जोन की कप्तानी करेंगे.

दिलीप ट्रॉफी का शेड्यूल

दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होगी. जहां पहला क्वॉर्टरफाइनल नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा क्वॉर्टर-फाइनल सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा. वहीं साउथ जोन और ईस्ट जोन, पिछले एडिशन में फाइनलिस्ट रहीं थी, इसलिए वो पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.

सेमीफाइनल मुकाबला 4 सितंबर से 7 सितंबर तक खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला 11 सितंबर से खेला जाएगा. दलीप ट्रॉफी के सभी मुकाबले बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले जाएंगे.

ये स्टार खिलाड़ी भी होंगे दलीप ट्रॉफी का हिस्सा

दलीप ट्रॉफी में ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, रजत पाटीदार, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, आकाशदीप भी खेलते हुए दिखेंगे.

यह भी पढ़ें- मजेदार वीडियो वायरल, फैन ने शर्ट में छुपाई गेंद और फिर..., देखकर आप भी हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट