Mohammed Shami & Shaheen Afridi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में मोहम्मद शमी ने महज 1 ओवर गेंदबाजी की. मोहम्मद शमी ने 1 ओवर में 4 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. दरअसल, क्रिकेट विशेषज्ञ मोहम्मद शमी के अप-राइट सीम और रिस्ट पॉजिशन की काफी तारीफ करते हैं. अब भारतीय तेज गेंदबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडयो में मोहम्मद शमी पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को गेंदबाजी की बारीकियां बताते नजर आ रहे हैं.


'शमी भाई कैसे हैं आप...'


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने चोट के बाद मैदान पर वापसी की है. शाहीन अफरीदी गाबा के मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद शमी से मिले. इस दौरान शाहीन अफरीदी ने भारतीय तेज गेंदबाज से पूछा कि 'शमी भाई कैसे हैं आप' जबसे मैंने गेंदबाजी करना शुरू किया है, तब से मैं आपको फॉलो कर रहा हूं. आपकी ना रिस्ट पॉजिशन और सीम का जवाब नहीं है.






'अगर रिलीज प्वॉइंट्स अच्छा हो जाएगा ना सीम भी ठीक हो जाएगा...'


दरअसल, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की पूरी बात सुनने के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी बात रखी. भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर रिलीज प्वॉइंट्स अच्छा हो जाएगा ना सीम भी ठीक हो जाएगा. साथ ही इसके अलावा दोनों तेज गेंदबाजों के बीच गेंदबाजी पर काफी देर तक बातें हुईं. गौरतलब है कि मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले मोहम्मद शमी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, वह रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम का हिस्सा थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का शानदार आगाज, 2 दिन में हुए कमाल के 3 मैच, अब स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया


T20 World Cup 2022: एक और उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया; पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए विंडीज बल्लेबाज