Arshdeep Singh Unwanted Record: अर्शदीप ने 2022 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और उसी साल उन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलना का मौका मिल गया था. अर्शदीप अब तक भारत के लिए अच्छे बॉलर साबित हुए हैं, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाए हैं जो कोई भी गेंदबाज़ नहीं बनाना चाहेगा. अब भारतीय पेसर ने सबसे ज़्यादा वाइड बॉल फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर दर्ज करा लिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 के ज़रिए अर्शदीप ने वाइड बॉल वाला अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

दरअसल, 2022 से अर्शदीप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा वाइड बॉल फेंकने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने वाइड बॉल फेंकने के मामले में अर्धशतक के आंकड़े को पार कर लिया है. अर्शदीप ने इस मामले में आयरलैंड के मार्क एडेयर को पछाड़ दिया है. एडेयर ने इसी बीच 50 वाइड बॉल फेंकी थीं, लेकिन अर्शदीप ने उनसे आगे निकलते हुए 51 वाइड बॉल फेंकी दी हैं. लिस्ट में वेस्टइंडीज़ के जेसन होल्डर तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 39 वाइड बॉल डाली हैं. आगे बढ़ते हुए वेस्टइंडीज़ के रोमारियो शेफर्ड 34 वाइड बॉल के साथ चौथे और भारत के रवि बिश्नोई 29 वाइड बॉल के साथ पांचवें नंबर पर हैं. 

2022 से सबसे ज़्यादा वाइड बॉल फेंकने वाले गेंदबाज़

51 - अर्शदीप सिंह50 - मार्क एडेयर39 - जेसन होल्डर34 - रोमारियो शेफर्ड 29 - रवि बिश्नोई.

दूसरे टी20 में झटके 3 विकेट 

अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे दूसरे टी20 में भले ही अर्शदीप ने 2022 से सबसे ज़्यादा वाइड बॉल फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, लेकिन उन्होंने 3 विकेट भी झटके. होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जारी मुकाबले में अर्शदीप ने 4 ओवर में 32 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. भारतीय पेसर ने नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, और नूर अहमद को अपना शिकार बनाया. 

172 पर सिमटी अफगानिस्तान

टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 172 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए गुलबदीन नायब ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 35 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 57 रन स्कोर किए. इसके अलावा कोई भी बैटर 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. 

 

ये भी पढ़ें...

IND vs AFG: गुलबदीन नइब की तूफानी पारी के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों की वापसी, भारत के सामने 173 रनों का लक्ष्य