BY: कुंतल चक्रबर्ती, एबीपी न्यूज़
नई दिल्ली/ओवल: फरार उद्योगपति विजय माल्या आज लगातार तीसरी बार टीम इंडिया को चियर करने पहुंचे तो भारतीय दर्शकों ने मैदान के अंदर और बाहर उन्हें भगोड़ा-चोर कह कर जमकर चिढ़ाया.
चैम्पियंस ट्रॉफी में मशगूल टीम इंडिया आज दक्षिण अफ्रीका के साथ बड़ा मैच खेल रही है. इस दौरान एक बार फिर माल्या टीम इंडिया का मैच देखने ओवल के मैदान पर नज़र आए लेकिन आज उनका भारतीय दर्शकों से बच पाना मुश्किल था. सबसे पहले माल्या जब स्टेडियम में एंट्री कर रहे थे, तो वहां मौजूद भारतीय दर्शकों ने उन्हें ‘चोर..चोर’ चिल्लाना शुरू कर दिया.
लेकिन इसके बाद भी माल्या की मुश्किलें कम नहीं हुई. इस बार मैदान के अंदर भी फैंस ने माल्या को खूब चिढ़ाया. जैसे ही दर्शकों ने माल्या को मैदान के अंदर देखा तो वो ज़ोर-ज़ोर से भगोड़ा-भगोड़ा कहकर चिल्लाने लगे.
विजय माल्या इससे पहले भी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के दौरान दो बार भारतीय टीम का मैच देखने पहुंचे थे. सबसे पहले जब वो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पहुंचे तो ये सभी के भारतियों के लिए चौंकाने वाला था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भी माल्या मैदान पर मौजूद थे और उन्होंने साफ कर दिया था कि वो चैम्पियंस ट्रॉफी में हर बार भारतीय टीम का मैच देखने जाएंगे.
माल्या ने कहा था, “एजबेस्टन में भारत के पहले मैच के दौरान मेरी मौजूदगी को मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया और मैं ये बताना चाहता हूं कि चैंपियंस ट्रॉफी में मैं टीम इंडिया के हर मैच में चीयर करने जाउंगा.”
इतना ही नहीं माल्या ने एक और ट्वीट कर कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की. माल्या ने कहा, “वर्ल्ड क्लास कैप्टन, वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी, वर्ल्ड क्लास जेंटलमैन विराट कोहली. ब्रावो विराट.”
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लंदन में ‘जस्टिस एंड केयर’ संस्था के लिए धन इकठ्ठा करने के उद्देश्य से एक चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें तमाम मेहमानों के साथ देश से फरार बिजनेसमैन विजय माल्या भी शामिल हुआ.
गौरतलब है कि कोहली के चैरिटी कार्यक्रम में टीम इंडिया के भी कई खिलाड़ी पहुंचे थे. वेबसाइट एक्स्ट्राटाइम डॉट कॉम ने अपने यू-ट्यूब पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विजय माल्या भी नजर आ रहा है. कार्यक्रम में टीम इंडिया के पहुंचने के बाद विजय माल्या भी वहां पहंचा.
आपको बता दें कि विजय माल्या भारतीय बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए के कर्जदार हैं और 15 महीने पहले भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे.