Indian Fan Wave Sandpaper At Adelaide: एडिलेड के मैदान पर एक भारतीय फैन ने हवा में 'सैंडपेपर' दिखाकर ऑस्ट्रेलिया के पुराने जख्म ताजा कर दिए. ऑस्ट्रेलिया का 'सैंडपेपर विवाद' काफी मशहूर है. 2018 में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट सैंडपेपर विवाद में फंसे थे, जब ऑस्ट्रेलिया टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर थी. फैन ने सैंडपेपर दिखाकर ऑस्ट्रेलिया को उनकी घिनौनी करतूत की याद दिला दी.
भारतीय फैन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट के दौरान सैंडपेपर दिखाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सैंडपेपर दिखाने वाले फैन को सिक्योरिटी गार्ड जबरदस्ती मैदान से बाहर निकालते हैं. जब सिक्योरिटी वाले फैन को बाहर निकालते हैं, उस दौरान भी भारतीय फैन सैंडपेपर को हवा में उठा देता है. इसके बाद फैन को स्टेडियम से बाहर कर दिया जाता है.
क्या है पूरा सैंडपेपर विवाद?
आज से करीब 6 साल पहले यानी 2018 में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट को बैन कर दिया गया था. कैमरून बैनक्राफ्ट को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सैंडपेपर के इस्तेमाल के जरिए गेंद में छेड़छाड़ करते हुए देखा गया था. फिर कुछ वक्त बाद पता चला था कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को बैनक्राफ्ट के कांड के बारे में पूरी जानकारी थी. इस घटना के बाद बैनक्राफ्ट 9 महीनों के लिए सस्पेंड हुए थे. वहीं डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर 1-1 साल का बैन लगा था.
एडिलेड में 10 विकेट से हारा भारत
बता दें कि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. मुकाबले में टीम इंडिया काफी खराब हाल में दिखाई दी थी. भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए थे.
अब सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. गाबा टेस्ट की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी. भारतीय समय के अनुसार मुकाबला सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें...
Watch: विराट ने ऑटोग्राफ देकर जीता दिल, 'किंग कोहली' के नारों से गूंज उठा एडिलेड