Shikhar Dhawan On Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपना आज 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में विराट कोहली अब तक 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग इनिंग के बाद इस खिलाड़ी ने नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, अब भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.

'विराट कोहली का माइंटसेट हमेशा पॉजिटिव रहता है'

भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान को खुद पर काफी भरोसा है. वह आत्मविश्वास से लबालब रहते हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली का माइंटसेट हमेशा पॉजिटिव रहता है, वह आत्मविश्वास में कभी कमी नहीं आने देते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विराट कोहली काफी अनुशासित इंसान हैं. वहीं, खुद पर भरोसा इस खिलाड़ी को बेहद खास बनाता है. बताते चलें कि विराट कोहली आज 34 बरस के हो गए हैं. आज वह अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं.

रविवार को जिम्बाब्वे के सामने होगी टीम इंडिया

वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं, भारतीय टीम रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी सुपर-12 मैच खेलेगी. अगर भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतने में कामयाब रहती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. भारत और जिम्बाब्वे के बीच यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs BAN Controversy: शाहिद अफरीदी के आरोपों को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने ठहराया सही, दिया हैरान करने वाला बयान

Virat Kohli Birthday Wishes: किंग कोहली के जन्मदिन पर कई दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं, पढ़िए किसने क्या कहा