Robin Uthappa On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली अब तक अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स बना चुके हैं. कोहली सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. उनके बल्ले से अब तक 76 इंटरनेशनल शतक निकल चुके हैं, जिसमें 46 शतक वनडे फॉर्मेट में हैं. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर रबिन उथप्पा ने खुलासा करते हुए बताया कि क्या कोहली अपने शतक और रिकॉर्ड्स पर फोक्स करते हैं या नहीं. 


उथप्पा ने टाइम्स ‘ऑफ इंडिया’ से बात करते हुए बताया कि विराट किसी भी तरह के रिकॉर्ड तोड़ने या शतक बनाने पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं. वो अपनी टीम की जीत के बारे में सोचते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “विराट कोहली को रिकॉर्ड तोड़ने की कोई फिक्र नहीं है. फैंस और हम लोग रिकॉर्ड को लेकर ज़्यादा परवाह करते हैं. कोहली सेंचुरी के बगैर टीम के लिए मैच जीतना पसंद करेंगे. एशिया कप और वर्ल्ड कप में उनका ध्यान टीम के लिए मैच जीतने पर होगा.”


विराट कोहली एशिया कप और वर्ल्ड कप के ज़रिए वनडे में सबसे ज़्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 4 शतकों की दरकार है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 49 शतक लगाए हैं. वहीं कोहली 46 शतक तक पहुंच चुके हैं और वे एकदिवसीय मैचों में सबसे ज़्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. 


वहीं रॉबिन उथप्पा ने आगे कहा, “कोहली एशिया कप, वर्ल्ड कप या अपने करियर में कभी भी वो कीर्तिमान हासिल करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनका फोक्स सेंचुरी पर नहीं बल्कि टीम के लिए मैच जीतने पर होता है.”


गौरतलब है कि विराट कोहली अब तक अपने करियर में 275 वनडे खेल चुके हैं, जिसमे 265 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 57.32 की औसत से 12898 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 46 शतक और 65 अर्धशतक निलके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 183 रनों का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


एशिया कप से पहले अफगानिस्तान ने लिया बड़ा फैसला, इरफान पठान के करीबी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी