IND vs WI, Playing XI & Live Broadcast: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम किया. वहीं, अब दोनों टीमें टी20 सीरीज में आमने-सामने होगी. भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच गुरूवार को खेला जाएगा. बहरहाल, इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? किस-किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा? दरअसल, भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन आसान नहीं होगा.


भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन आसान नहीं!


ईशान किशन ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, टेस्ट मैचों में अपनी बल्लेबाजी से यशस्वी जयसवाल ने खासा प्रभावित किया... तो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी? ईशान किशन या यशस्वी जयसवाल? टीम मैनेजमेंट के लिए फैसला आसान नहीं होगा. इसके अलावा तिलक वर्मा को आजमाया जा सकता है. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका में हार्दिक पांड्या होंगे. साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर निगाहें रहेंगी. दरअसल, सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे, लेकिन क्या वह टी20 सीरीज में वापसी कर पाएंगे?


कब, कहां और कैसे देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग?


भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिडाड में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं. इसके अलावा फैनकोड पर लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-


यशस्वी जयसवाल/ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल और उमरान मलिक


ये भी पढ़ें-


Ravi Ashwin: भारत में काम नहीं आने वाला इंग्लैंड का बैजबॉल, आर अश्विन ने फेल होने का कारण बताया


World Cup 2023: ईशान किशन ने वर्ल्ड कप के लिए पक्की कर ली है जगह, लाजवाब हैं आंकड़ें