एक्सप्लोरर
RECORD WI vs IND: कप्तान विराट कोहली ने तोड़ा मियांदाद का 26 साल पुराना रिकॉर्ड
WI vs IND: भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं, उन्होंने जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड को तोड़ा.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार अर्धशतक पूरा लिया है. लेकिन इस मुकाबले में अर्धशतक से पहले जैसे ही उन्होंने 19 रन पूरे किए तो उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. कप्तान विराट कोहली, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकार्ड को तोड़ दिया है. मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 1930 रन बनाए थे और अब कोहली के विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हो गए हैं. कोहली ने रविवार को क्वींस पार्क ओवल मैदान पर ये शानदार कारनामा किया. मियांदादा ने दो बार की विश्व विजेता के खिलाफ 64 पारियों में 1930 रन बनाए हैं. वहीं, कोहली ने 34 पारियों में इस काम को अंजाम दे दिया है. इस मामले में आस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (1708) तीसरे नंबर पर हैं. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. जिसका पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था. जिसके बाद आज दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. कॉपी के लिखने तक आखिरी अपडेट के मुताबिक भारतीय टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. जबकि उसके दोनों ओपनर शिखर धवन(2 रन) और रोहित शर्मा(18 रन) वापस पवेलियन लौट गए हैं. कप्तान विराट कोहली(55 रन*) अब भी रिषभ पंत(19 रन*) के साथ क्रीज़ पर जमे हुए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
















