Rohit Sharma 12th Fail Movie: रोहित शर्मा ने इन दिनों की चर्चित फिल्म '12th फेल' को लेकर बात की. भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है, जिसका तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले  भारतीय कप्तान ने एक इवेंट अटेंड किया, जहां उन्होंने फिल्म को लेकर बात की. हिटमैन ने '12th फेल' मूवी को शानदार रिव्यू दिया. 


इवेंट की एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें रोहित शर्मा फिल्म के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय कप्तान से सवाल पूछा जाता है कि कोई मूवी या शो जो आपने जल्दी में देखा हो? जवाब में रोहित शर्मा कहते हैं, "मैंने '12th फेल' मूवी देखी. वो एक अच्छी फिल्म है."






तीसरे टेस्ट में बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया 


बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. दो मैच के बाद सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर है. अब तीसरे टेस्ट की शुरुआत 15 फरवरी से राजकोट में होगी. भारतीय टीम राजकोट टेस्ट के ज़रिए सीरीज़ में बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.


आखिरी तीन टेस्ट से भी विराट कोहली हैं बाहर


गौरतलब है कि भारतीय टीम पूरी सीरीज़ विराट कोहली के बगैर ही खेलेगी. आखिरी के तीन टेस्ट में भी विराट कोहली निजी कारणों के चलते भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन सके. पांच टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने 2 चरणों में टीम इंडिया का एलान किया. पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा हुई, जिसमें विराट कोहली को शामिल किया गया, लेकिन फिर बताया गया कि कोहली ने दोनों टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. इसके बाद जब आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ तो उसमें भी विराट कोहली का नाम गायब रहा.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: केएस भरत का कटेगा पत्ता, बुमराह होंगे बाहर? तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लेकर आए हैरान करने वाले अपडेट