Vikram Rathour On Indore Pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 1 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुई. इस मैदान की पिच ने सभी को हैरान कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज़ 109 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. पिच में पहले ही दिन काफी टर्न देखने को मिला. इस टर्न को देख भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उम्मीद से ज़्यादा था. 


टर्निंग ट्रैक पर खेलना हमारी ताकत है


मैच के बाद विक्रम राठौर ने पिच के बारे में बात करते हुए कहा, “ज़ाहिर है, आप एक बैटिंग यूनिट के रूप में कई बार आउट हो सकते हैं. हम टर्निंग ट्रैक पर खेलना ज़्यादा पसंद करते हैं. यह हमारी ताकत है, यही वह जगह है जहां हम हैं. पहले के दो विकेट, मुझे नहीं लगता कि वे किसी भी तरह से खराब विकेट थे. यहां टर्न था, लेकिन आज बहुत ज़्यादा हुआ. आज पहले दिन उम्मीद से ज़्यादा टर्न हुआ.”


उन्होंने आगे कहा, “पिच क्यूरेटर्स के प्रति निष्पक्ष रहूं, तो उनके पास पिच तैयार करने के लिए बहुत कम वक़्त था. उनके पास रणजी ट्रॉफी सीजन था और काफी देर हो चुकी थी कि यह फैसला किया गया कि खेल को धर्मशाला से शिफ्ट कर दिया गया. मुझे नहीं लगता है कि उन्हें पिच तैयार करने के लिए ज़्यादा वक़्त मिला.” बता दें कि तीसरा टेस्ट मैच पहले धर्मशाला में होना था, लेकिन बाद में इसे इंदौर मे शिफ्ट किया गया था. 


पहले दिन कायम रहा ऑस्ट्रेलिया का दबदबा


गौरतलब है कि इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया ने पहले इंडिया को 109 रनों पर ऑलआउट किया और बल्लेबाज़ी करते हुए पहला दिन खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बोर्ड पर लगाए. 


 


ये भी पढे़ं...


Watch: PSL में Mohammad Amir ने बरपाया कहर, पहले ही ओवर में चटकाए दो बड़े विकेट