IND vs SA Centurion Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन मेज़बान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया.


मैच के पहले दिन टीम इंडिया की हालत खराब


भारत ने सिर्फ 121 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे, और दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन था, जिसमें केएल राहुल की 70 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है. टीम इंडिया की इस पारी में पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा का गिरा था. रोहित शर्मा अपना पसंदीदा शॉट पुल शॉट खेलते हुए आउट हो गए, और टीम इंडिया को पहला झटका लग गया.


पुल शॉट पर ही रबाडा ने रोहित को किया आउट


ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा संयोगवश पुल शॉट पर आउट हुए हो, क्योंकि साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा को प्लान के तहत आउट किया. रबाडा को पता था कि रोहित शॉर्ट गेंद को पुल जरूर करते हैं, इसलिए रबाडा ने बाउंड्री लाइन पर सिर्फ एक फील्डर को रखा था, और गेंद सीधा उसी के हाथ में गई. रोहित सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद टीम इंडिया के कई और विकेट भी काफी जल्दी गिर गए.


शॉट सिलेक्शन से नाराज़ फैन्स


ऐसे में रोहित के शॉट पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट समेत फैन्स ने भी नाराजगी जताई, और कहा कि टेस्ट मैच में ऐसे जोखिम वाले शॉट लगाने की क्या जरूरत है. मैच के दौरान हिंदी कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने भी कहा था कि, रबाडा ने पहले भी रोहित को उन्हीं के पसंदीदा शॉट पर आउट किया था, लेकिन रोहित को टेस्ट फॉर्मेट में अपने इस शॉट पर नियंत्रण करना होगा. ऐसी ही बात सोशल मीडिया पर भी टीम इंडिया के कई फैन्स कह रहे हैं.


बैटिंग कोच ने किया रोहित का समर्थन


हालांकि, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने रोहित शर्मा के शॉट सिलेक्शन का समर्थन करते हुए कहा कि, "पुल एक ऐसा शॉट है, जिसपर रोहित ने बहुत सारे रन बनाए हैं. उन्हें उस शॉट पर विश्वास है कि वह उनका शॉट है. किसी दिन वो शॉट लग जाता है, किसी दिन नहीं लगता. अगले दिन वो फिर से उसी शॉट पर छक्का मार देंगे, तो लोग कहेंगे कि वह बेस्ट पुलर हैं. तो हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है, टीम मैनेजमेंट उनका पूरा समर्थन करती है."


यह भी पढ़ें: पहले दिन ही हुआ टीम इंडिया का बेड़ा गर्क, सोशल मीडिया पर फैन्स ने की सरफराज खान की सिफारिश