INDW vs SAW Inning: भारतीय वीमेंस टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. आज इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 127 गेंदों पर 117 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया.

Continues below advertisement

स्मृति मंधाना का शतक, लेकिन...

दीप्ति शर्मा ने 48 गेंदों पर 37 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा भारतीय टीम के अधिकतर बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौट गए. शेफाली वर्मा के अलावा दयालन हेमलथा, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. हालांकि, पूजा वस्त्राकर ने आखिरी ओवरों में 42 गेंदों पर 31 रनों की छोटी लेकिन अहम पारी खेली.

Continues below advertisement

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो आयाबोंगा खाखा सबसे कामयाब गेंदबाज रही. आयाबोंगा खाखा ने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट झटके. सबाता कलास को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा अन्नेरी डेर्कसेन और नोंदुमिसो शेंगेज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ऐसा रहा भारतीय बल्लेबाजों का हाल...

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर शेफाली वर्मा 12 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गई. उस वक्त भारत का स्कोर 15 रन था. इसके बाद टीम इंडिया को दूसरा झटका 32 रनों के स्कोर पर लगा. दायालन हेमलाथा 16 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवैलियन लौट गई. भारतीय टीम का तीसरा विकेट 55 रनों के स्कोर पर गिरा. जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गई. भारतीय फैंस को जेमिमा रॉड्रिग्स से काफी उम्मीदें थी, लेकिन इस बल्लेबाज ने निराश किया. जेमिमा रॉड्रिग्स 28 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुई.

ये भी पढ़ें-

T20 WC 2024: बाबर आजम पर तंज मार रहे थे शाहिद अफरीदी, तो भड़क गए रमीज रजा, कहा- ये फोबिया बंद करो...

T20 WC 2024: यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, इससे नीचे नहीं गिर सकता... पाक ऑलराउंडर ने कह डाली बड़ी बात