वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद धोनी ने कहा कि हार को भुलाना थोड़ा मुश्किल है. वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद हमारे लिए ये सबकुछ भुलना थोड़ा मुश्किल था. लेकिन हमें इन सब चीजों को छोड़कर आगे बढ़ना होगा. IND vs WI: रिषभ पंत के लिए अपना टैलेंट दिखाने का बेहतरीन मौका- विराट कोहली
ABP News Bureau | 03 Aug 2019 05:10 PM (IST)
विराट कोहली ने रिषभ पंत को लेकर कहा है कि उनके सामने काफी कुछ साबित करने को है. वेस्टइंडीज दौरा उनके लिए अपना टैलेंट दिखाने का शानदार मौका है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि वेस्टइंडीज दौरा रिषभ पंत के लिए अपने टैलेंट को सामने लाने का बेहतरीन मौका है. और ऐसा सिर्फ एक ही फॉर्मेट में नहीं है बल्कि उनके सामने तीनों फॉर्मेट है. भारत आज से अपने वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत कर रही है जहां पहला टी20 मैच आज रात 8 बजे से खेला जाएगा. विराट कोहली ये मैच एमएस धोनी की नामौजूदगी में खेलेंगे. इसी को देखते हुए टीम में रिषभ पंत को पहले विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है. विराट कोहली ने रिषभ पंत के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके पास बहुत सारा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका है. इस दौरान वो अपना टैलेंट दिखा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें पता है कि उनमें कितनी क्षमता है और हम चाहते हैं कि वो एक कंसिस्टेंट प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज बने. एमएस धोनी का अनुभव एक काफी अहम पहलू है लेकिन इन युवा बल्लेबाजों के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका है.