India vs West Indies: भारत की तरफ से तीसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मोहम्मद शमी, इस सूची में शामिल
ABP News Bureau | 02 Sep 2019 09:48 AM (IST)
मोहम्मद शमी भारत की तरफ से 150 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं. शमी से आगे दो गेंदबाजों की अगर बात करें तो इसमें कपिल देव और जवागल श्रीनाथ हैं.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जहां अब टीम जीत के करीब है. टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे तो वहीं वेस्टइंडीज की पूरी टीम को पहली पारी में सिर्फ 117 रनों पर ही आउट कर दिया. इसके बाद दूसरे इनिंग्स में 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 467 रनों का लक्ष्य दिया. अब वेस्टइंडीज की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं. इस बीच भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी शानदार रही जहां जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की. लेकिन यहां शमी ने भी एक ऐसे रिकॉर्ड को छूआ जो काबिल ए तारीफ है. मोहम्मद शमी भारत की तरफ से 150 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 42 टेस्ट में किया है तो वहीं जहीर खान 49 और इशांत शर्मा ने 54 टेस्ट में ऐसा किया है. शमी से आगे दो गेंदबाजों की अगर बात करें तो इसमें कपिल देव और जवागल श्रीनाथ हैं. कपिल देव ने ये कारनामा मात्र 39 टेस्ट में ही पूरा कर दिया था तो वहीं श्रीनाथ को ऐसा करने के लिए 40 मैच खेलने पड़े थे. अगर हम पूरे लिस्ट की बात करें तो जिसमें तेज गेंदबाज और स्पनिर्स भी शामिल हैं तो शमी 7वें नंबर पर आते हैं. अश्विन इस लिस्ट में 29 टेस्ट मैचों के साथ सबसे आगे हैं. इसके बाद जडेजा 32 मैच, प्रसन्ना 34 मैच, कुंबले 34 मैच, हरभजन 35 मैच और बीएस चंद्रशेकर 36 मैच.