India vs West Indies 2nd ODI KL Rahul Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. पहले मैच में जीत के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से अच्छे प्रदर्शन के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने वाली है. केएल राहुल की वापसी हो सकती है. भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है और इसमें राहुल भी शामिल रहे.


राहुल पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. वे एक शादी में गए थे. लेकिन अब उनकी वापसी होगी. ऐसे में वे कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. अगर राहुल ओपनिंग करने आए तो ईशान किशन प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. अगर उन्हें बाहर नहीं किया तो स्थान में परिवर्तन किया जा सकता है. ईशान ने पिछले मैच में कप्तान रोहित के साथ अच्छी साझेदारी निभाई थी. वे संयमित होकर खेलते दिखाई दिए थे.


बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे. द्रविड़ ने नेट्स में बॉलिंग की. पूर्व कप्तान विराट कोहली कई तरह के शॉट्स खेलते दिखाई दिए. जबकि केएल राहुल ने एक खास तरह की तकनीक पर काम किया.






बता दें कि भारत के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसमें वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ जेसन होल्डर ही अच्छी पारी खेल पाए थे. होल्डर के अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया था.


यह भी पढ़ें : IPL Auction: इन तीन खिलाड़ियों को खरीदने का मन बना चुकी है RCB, खर्च कर सकती है इतनी राशि