वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है.


सीरीज पर पहले ही 2-0 से अपना कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. आज के मुकाबले में रोहित शर्मा, खलील अहमद और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया है.


तीसरे और आखिरी मुकाबले में रोहित की जगह टीम में केएल राहुल को शामिल किया गया है जो शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं रविंद्र जडेजा की जगह टीम में राहुल चाहर को शामिल किया गया है. चाहर आज के मुकाबले से भारतीय टीम में अपना डेब्यू करेंगे.


वहीं खलील की जगह टीम में दीपक चाहर को शामिल किया गया है.


वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने एक बदलाव किया है. टीम में खेरी पेर की जगह फेबियन एल को शामिल किया गया है.


टीम-


भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुनाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.


वेस्टइंडीज: सुनील नारायण, एविन लुईस, निकोलस पूरण (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड, शिम्रोन हेटिमर, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, केमो पॉल, शेल्डन केटरेल, ओसाने थॉमस, फैबियन एलन.