India vs West Indies 1st T20I, फ्लोरिडा weather forecast: मैच में हैं बारिश के आसार, बीसीसीआई ने किया ट्वीट
ABP News Bureau | 03 Aug 2019 08:10 AM (IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में होने वाले पहले टी20 मुकाबले में बारिश का आसार है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
वर्ल्ड कप 2019 में मिली हार के बाद भारतीय टीम आज फ्लोरिडा में अपना पहला टी20 मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ खेलेगी. मैच का आयोजन लॉडरहिल में किया जाएगा. लेकिन मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि मैच पर बारिश के आसार हैं. और दोनों टीम के बीच होने वाला ये मुकाबला पूरी तरह से रूक सकता है. बीसीसीआई ने स्टेडिय की एक तस्वीर पोस्ट की जहां काले बादल साफ दिखाई दे रहे हैं. ट्वीट में लिखा गया, '' फ्लोरिडा में बादल हैं और भारतीय फैंस टीम इंडिया को चीयर करने के लिए पहुंच चुके हैं.'' मौसम रिपोर्ट की अगर बात करें तो मैदान पर 80 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. जहां तापमान 32 से 26 डिग्री तक जा सकता है. बारिश रूक रूक कर आ सकती है तो वहीं सुबह के समय हवाएं भी तेज हो सकती है. मौसम की जानकारी के अनुसार ये कहा जा रहा है कि अगर बारिश ने मैच के बीच में खलल डाला तो लिमिटेड ओवर मैच किया जा सकता है. बता दें कि इस टी20 मैच के साथ भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे का आगाज कर रही है. इसपर टीम के कप्तान ये भी कह चुके हैं कि इस सीरीज के साथ हम अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 की तैयारी कर रहे हैं. टी20 में ज्यादा बड़े खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. इस मैच में बुमराह और पंड्या नहीं है. बुमराह जहां टेस्ट सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे तो वहीं पंड्या को सीरीज से ही आराम दे दिया गया है. ये दौरान श्रेयर अय्यर और मनीष पांडे के लिए अच्छा साबित हो सकता है.