IND vs WI 1st ODI: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म हो चुका है और अब वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी शुरू हो गई है. भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. यह दौरा 22 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेगा. यहां एक खास बात यह है कि इन सभी 8 मैचों का प्रसारण (Live Telecast) किसी भी प्राइवेट सेटेलाइट चैनल पर नहीं होगा. ऐसे में इन मैचों को फैंस कहां देख सकते हैं? यहां पढ़ें..


1. भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीजका पहला मैच कहां खेला जाएगा?
यह मुकाबला वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.


2. भारत-विंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला कब शुरू होगा?
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 22 जुलाई की शाम 7 बजे शुरू होगा.


3. भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
यह मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.


4. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode App पर देखी जा सकेगी.


5. क्या भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले सभी 8 मुकाबले की टाइमिंग और टेलीकास्ट चैनल एक ही रहेगा?
भारत और विंडीज के बीच वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले शाम 7 बजे और टी20 सीरीज के पांचों मुकाबले शाम 8 बजे टेलीकास्ट होंगे. सभी मैच डीडी स्पोर्ट्स पर ही टेलीकास्ट होंगे और इनकी लाइव स्ट्रीमिंग FanCode एप पर ही देखी जा सकेंगी.


यह भी पढ़ें..


IND vs ENG: पांड्या-पंत की साझेदारी के कायल हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, बोले- 'कैफ और युवी की याद दिला दी'


IND vs ENG 3rd ODI: दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या को बताया वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर, पंत की तारीफ में भी लिखे शब्द