Rohit Sharma Record India vs Sri lanka Asia Cup 2022: भारत और श्रीलंका के बीच दुबई में एशिया कप 2022 का सुपर फोर मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान विस्फोटक बैटिंग करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. रोहित ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. रोहित ने अपनी पारी के दौरान छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.


रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग करते हुए छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे पहले बैटिंग करने वाले मैचों के लिहाज से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने खबर लिखने तक 102 छक्के लगाए हैं. जबकि गप्टिल 101 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इस मामले में कॉलिन मुनरो तीसरे स्थान पर हैं.


रोहित ने शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वे अब एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बैट्समैन बन गए हैं. रोहित ने खबर लिखने तक कुल 27 छक्के लगाए हैं. जबकि अफरीदी ने 26 छक्के जड़े हैं. इस मामले  में तीसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्या हैं. उन्होंने 23 छक्के लगाए हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना 18-18 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं.






यह भी पढ़ें : VIDEO: श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान ने भारत को दिया करारा झटका, वीडियो में देखें कैसे आउट हुए विराट कोहली


VIDEO: Glenn Maxwell ने एक हाथ से पकड़ा खतरनाक कैच, वायरल हो रहा वीडियो