मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने बहुत ही कम टाइम में भारतीय टीम में खुद की जगह बना ली है. सिराज ने कई मौकों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खुद को बेहतरीन साबित किया है. सिराज ने इसी तरह का नजारा एक बार फिर से अपने फैंस को दिखाया. उन्होंने भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में कमाल की गेंदबाज की है.


भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इसमें श्रीलंकाई टीम पहले बैटिंग कर रही है. टीम के लिए पथुम निसंका और दनुष्का गुनाथिलका ओपनिंग करने आए. इस दौरान सिराज ने पहली ही गेंद पर गुनाथिलका को क्लीन बोल्ड कर दिया. 


सिराज के पहले ओवर की आखिरी गेंद इतनी खतरनाक थी कि गुनाथिलका उसे समझ नहीं पाए और विकेट गंवा बैठे. गुनाथिलका के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 






बता दें कि भारत ने टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शानदार जीत हासिल की है. अब वह इस मैच में जीत हासिल कर क्लीन स्वीप करना चाहेगा. जबकि श्रीलंकाई टीम हर हाल में इस मैच को जीतकर अच्छी याद के साथ वतन वापसी चाहेगी.


यह भी पढ़ें : कुलदीप-सिराज ने अंपायर के पीछे से किया आउट का इशारा, वायरल वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप


IND vs SL: रविंद्र जडेजा ने रोहित शर्मा को इस खास वजह से तूफानी पारी खेलने के बाद कहा शुक्रिया