भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. टी20 सीरीज की शुरूआत 15 सितंबर से हो रही है. इस दौरान भारतीय टीम तीन टी20 मैच खेलेगी. मैच के साथ फैंस की नजर भी विराट और रोहित पर ही होगी जहां दोनों दो बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करेंगे. टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा अभी सबसे आगे हैं. लेकिन इस बीच कप्तान विराट कोहली उनसे सिर्फ 53 रन ही पीछे हैं. रोहित ने 88 इनिंग्स में कुल 2422 रन बनाए हैं तो वहीं विराट कोहली ने 65 इनिंग्स में 2369 रन बनाए हैं. रोहित इस सीरीज के साथ एक बेहतरीन आगाज करना चाहते हैं. वहीं कोहली अगर इस दौरान शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वो रोहित को पीछे छोड़ सकते हैं. टी20 में सबसे ज्यादा रन 2422: रोहित शर्मा (भारत) 2369: विराट कोहली (भारत) 2283: मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) 2263: शोएब मलिक (पाकिस्तान) 2140: ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) बता दें कि ये इकलौता ऐसा रिकॉर्ड नहीं है जिसे लेकर विराट और रोहित के बीच जंग है बल्कि दोनों खिलाड़ी फिलहाल इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने के मामले में भी एक दूसरे के करीब हैं. रोहित के जहां 17 अर्धशतक और 4 शतक हैं तो वहीं कोहली के 21 अर्धशतक हैं और 0 शतक हैं.