India vs South Africa Marco Jansen Debut Match Centurion: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका ने प्लेइंग इलेवन में एक 21 साल के युवा तेज गेंदबाज को शामिल किया है. यह गेंदबाज उम्र में तो कम है, लेकिन लंबाई में मोर्ने मोर्केल से भी बड़े हैं. इसके साथ-साथ इनके क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वह भी प्रभावी रहा है. हम बात कर रहे हैं लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर मार्को जेंसन की. उन्होंने कम उम्र में ही अपने प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम में जगह बना ली है. 


आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे जेंसन ने फर्स्ट क्लास मैचों की 32 पारियों में 70 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच-पांच विकेट लिए हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 13 मैचों में 16 विकेट झटके हैं. इसके साथ-साथ टी20 के 13 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. महज 21 साल की उम्र में बुलेट की तरह गेंद फेंकने वाले जेंसन को उनके दमदार प्रदर्शन की वजह से ही भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. अगर वे अपनी खतरनाक गेंदबाज को सेंचुरियन की पिच पर रफ्तार देने में सफल रहे तो किसी भी खिलाड़ी के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होगा. 


जेंसन के पिछले तीन मैचों के प्रदर्शन को देखें तो वह प्रभावी रहा है. वे इस वक्त फॉर्म में हैं. साउथ अफ्रीका ए और इंडिया ए के बीच 30 नवंबर को हुए मुकाबले में उन्होंने 44 रन देकर 3 विकेट झटके थे. जब कि 6 दिसंबर को हुए मुकाबले में उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इससे पहले भी वे घरेलू मैचों में भी लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. जेंसन ने इसके साथ-साथ बैटिंग में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 32 पारियों में 633 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.