India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस मैच के लिए टॉस हो चुका है, और टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में टीम इंडिया ने एक और शायद सबसे बड़ा बदलाव किया है. शुभमन गिल की वापसी हो गई है. शुभमन गिल को ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किया गया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद बताया कि उनके टीम में एक बदलाव किया गया है. 


ईशान के लिए भावुक हुए रोहित शर्मा


ईशान किशन की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है. रोहित ने कहा कि, मुझे ईशान के लिए बुरा लग रहा है. उनसे जब भी टीम ने जिस भी तरह की मांग की है, उन्होंने आगे बढ़कर टीम की सभी मांगों को पूरा किया है, लेकिन शुभमन गिल पिछले कई महीनों से हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से हमने इस मैच में गिल को मौका दिया है.


इसके अलावा रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, इस मैदान पर शाम के वक्त ओस आने की संभावना है, इसलिए खासतौर पर उस बात को ध्यान में रखते हुए हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, पाकिस्तन के कप्तान बाबर आज़म ने भी यही बात कही कि, वो भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन अब वह इस पिच पर एक बड़ा टोटल बनाकर उसे डिफेंड करने की कोशिश करेंगे. पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. आइए हम आपको इन दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बताते हैं.


भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ


यह भी पढ़ें: बाबर आजम नहीं मोहम्मद रिजवान हैं भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा, गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे