India vs Pakistan Asia Cup Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया अब तक एशिया कप का खिताब 8 बार अपने नाम कर चुकी है. वहीं पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप टाइटल जीता है. लेकिन फाइनल मुकाबले में कभी भी इन दोनों देशों के बीच टक्कर नहीं हुई. इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत और सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान फाइनल में आया है. अब दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट की खिताबी भिड़ंत रविवार, 28 सितंबर को देखने को मिलेगी.

Continues below advertisement

एशिया कप में तीसरी बार IND vs PAK

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में अब तीसरी बार आमने-सामने होंगी. इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच 14 सितंबर को लीग स्टेज में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. वहीं दूसरी बार एशिया कप सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ. इस मुकाबले का नतीजा भी फिर एक बार भारत के पक्ष में आया और टीम इंडिया ने 6 विकेट से ये मैच जीत लिया. वहीं अब एशिया कप 2025 के फाइनल में इस टूर्नामेंट में तीसरी बार दोनों टीमों के बीच महामुकाबला होने जा रहा है.

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को किया बाहर

भारत ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप फाइनल का टिकट हासिल किया. टीम इंडिया सुपर-4 के दोनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम 2-2 अंक के साथ फाइनल में जाने के लिए नॉक आउट मैच खेलने आमने-सामने आईं. ये मैच आज गुरुवार, 25 सितंबर को खेला गया.

Continues below advertisement

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी और टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया. फिर भी पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 136 रनों का टारगेट रखा. लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हरा दिया और फाइनल में जगह बनाई. अब भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें

BCCI ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, इन 5 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह