नई दिल्लीः एशिया कप के सबसे बड़े मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने हो जा रही है. दोनों ही टीम ने एक दूसरे को इस टूर्नामेंट में पांच पांच बार हराया है. टीम इंडिया टी 20 में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है तो वहीं पाकिस्तान टीम अपने गेंदबाजों के दम पर किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है. 

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी भी कह चुके हैं कि उनके तेज गेंदबाज पहले छह ओवर में मैच बदलने की कोशिश करेंगे. तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 83 रनों की पारी खेलने वाले भारत के इन फॉर्म बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि उनके बल्लेबाज लय में हैं और बल्ला मैदान पर बोलेगा. 

फिलहाल दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए मैदान पर पहुंच गए हैं.