आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के कल पहले सेमीफाइनल में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी बेहतरीन गेंदबाजी की जिसे टूर्नामेंट का सबसे शानदार स्पेल कहा जा सकता है. दोनों गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को इस कंफ्यूजन में डाल दिया कि वो रन बनाए या विकेट बचाएं.
न्यूजीलैंड ने कल पहले पॉवरप्ले में टूर्नामेंट का सबसे कम स्कोर यानी की 1 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में मात्र 27 रन ही बनाए. ये अभी तक किसी टीम का पहले 10 ओवर में सबसे कम स्कोर है. पहले 10 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने कुल 43 डॉट गेंदे फेंकी.
बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा जहां न्यूजीलैंड 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 211 रन ही बना पाई. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने शानदार 67 रन की पारी खेली.
रिजर्व डे की अगर बात करें तो आज भारत को कोई भी टारेगट मिल सकता है और उसे 40,30 या 20 ओवरों में पूरा करना होगा. बता दें कि अगर आज भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो भारतीय टीम अपने प्वाइंट्स टेबल की मदद से फाइनल में पहुंच जाएगी. भारत पहले पायदान पर है तो वहीं न्यूजीलैंड चौथे.