बता दें कि इससे पहले संजू सैमसन को दोनों मैचों में मौका दिया गया और उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई लेकिन पहले मैच में जहां वो 8 रन ही बना पाए तो वहीं दूसरे मैच में वो सिर्फ 5 रन ही पाए. ऐसे में एक बार फिर ये बात सामने आ गई कि पंत और सैमसन के बीच केएल राहुल आगे निकल गए IND vs NZ: फील्डिंग के दौरान संजू सैमसन ने हवा में लगाई ऐसी छलांग, कमेंटेटर ने कहा- 'आज तक ऐसा नहीं देखा'
ABP News Bureau | 03 Feb 2020 12:44 PM (IST)
संजू सैमसन ने कल टेलर को आउट करने के लिए हवा में उछलकर ऐसा कैच लिया जिसे देखने के बाद सभी चौंक गए.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने 5-0 से इस सीरीज में वाइटवॉश कर दिया है. पहले 3 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली ने अपने बेंच स्ट्रेंथ को चेक किया और चौथे और पांचवे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन को मौका दिया लेकिन दोनों की मैच में वो ज्यादा कारगार साबित नहीं हो पाए और तुंरत पवेलियन लौट गए. लेकिन इस बीच कल के मैच में उन्होंने इतनी बेहतरीन फील्डिंग की जिसे देखकर हर कोई चौंक गया. आठवें ओवर की आखिरी गेंद थी तभी रॉस टेलर ने मिड विकेट पर मारा जो सीधे छक्के के लिए जा रहा था. लेकिन तभी संजू सैमसन बीच में आ गए और उन्होंने हवा में कूद पर उस गेंद को पहले लपका और फिर इसके बाद हवा में ही उन्होंने अपनी टांगों के बीच से गेंद को वापस मैदान में फेंक दिया. ये कैच तो नहीं हो पाया लेकिन उन्होंने अपनी बेहतरीन फील्डिंग के दम पर छक्का रोका और शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया.