हैमिल्टन: भारत ने बुधवार को सेडन पार्क में न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मुकाबले में सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी. भारत की इस जीत में रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा. रोहित को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने पहले 45 गेंदों पर 60 रन की पारी शानदार खेली और फिर सुपर ओवर में आखिरी दो गेंदों पर 2 छक्के जमाकर भारत को जीत दिलाई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच टाई मैच था और रोहित इंटरनेशनल स्तर पर पहली बार सुपर ओवर में बैटिंग करने उतरे थे. रोहित ने मैच के बाद कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह पहली गेंद से प्रहार करें या एक रन लें.
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद रोहित ने कहा, "मैंने सुपर ओवर में कभी बैटिंग नहीं की थी. मुझे नहीं पता था कि क्या करना चाहिए, पहली गेंद से ही बड़ा शॉट लेना है या एक रन निकालना है."
रोहित हालांकि मैच में जिस तरह से आउट हुए उससे थोड़े निराश हैं. उन्होंने 65 रनों पर आउट होने को लेकर कहा, "यह अच्छा प्रदर्शन था लेकिन मैं जिस तरह से आउट हुआ उससे निराश हूं. मैं लंबा खेलना चाहता था. हम जानते थे कि अगर हम यह मैच जीत गए तो हम सीरीज जीत जाएंगे."
न्यूजीलैंड ने भारत को सुपर ओवर में 18 रनों का टारगेट दिया था. आखिरी दो गेंदों पर भारत को 10 रन चाहिए थे. टिम साउदी द्वारा फेंके जा रहे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने शानदार छक्का मारा और अगली गेंद पर भी छक्का लगा भारतीय टीम को जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें:
India vs New Zealand 3rd T20: रोहित शर्मा ने सुपर ओवर में लगातार 2 छक्के जड़कर भारत को जिताई सीरीज