Washington Sundar India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 219 रनों के स्कोर पर सिमट गई. वाशिंगटन सुंदर ने अहम पारी खेलते हुए भारत की लाज बचा ली. सुंदर ने 5 चौकों और एक छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा. सुंदर के साथ-साथ श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने और डेरिल मिशेल ने 3-3 विकेट झटके.


न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान भारत ने 47.3 ओवरों में ऑल आउट होने तक 219 रन बनाए. टीम इंडिया मुकाबले में पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाए. भारतीय खेम ऋषभ पंत को बार-बार मौका दे रहा है. लेकिन इसके बावजूद वे सफल नहीं हो पा रहे हैं. पंत महज 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया. शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए. जबकि सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर चलते बने.


श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर ने भारत का मान रख लिया. इन दोनों ने अहम पारियां खेलीं. अय्यर ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाए. जबकि सुंदर ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का भी लगाया. शिखर धवन 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्का लगाया. दीपक चाहर ने 12 रनों का योगदान दिया. 


न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशे ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 3 विकेट झटके. मिशेल ने 7 ओवरों में महज 25 रन दिए. एडम मिल्ने ने 10 ओवरों में 57 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. टिम साउदी को भी दो विकेट मिले. उन्होंने 8.3 ओवरों में 36 रन दिए और एक मेडन ओवर निकाला. लॉकी फर्ग्यूसन और सेंटनर को एक-एक विकेट मिला. 


यह भी पढ़ें : IND vs NZ: हर्षा भोगले के व्हाइट बॉल रिकॉर्ड के सवाल पर भड़के ऋषभ पंत, कहा – ‘मेरे लिए तुलना अभी ठीक नहीं’