India vs India-A Intra Squad Match: भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है. यहां टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले भारत की सीनियर टीम और ए टीम के बीच टेस्ट मैच खेल जा रहा है, ये एक अनऑफिशियल मैच है. इसके बाद भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी है. लोग काफी जगह इस मैच के बारे में सर्च कर रहे हैं, लेकिन कहीं भी इस मैच से जुड़ी डिटेल्स लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. बीसीसीआई ने ऐसा क्यों किया है, यहां जानिए.
BCCI ने क्यों बैन की लाइव स्ट्रीमिंग?
इंडिया और इंडिया-ए टीम के बीच ये एक क्लोज्ड इंट्रा स्क्वाड गेम है, जो कि 13 जून से 16 जून के बीच खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच चार दिनों तक खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस मैच को ब्रॉडकास्ट और मीडिया से दूर रखा है, जिस वजह से इस मैच के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पा रही है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक इस मैच के पास फर्स्ट क्लास स्टेटस नहीं है. वहीं भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज से पहले खिलाड़ियों के पास अपने खेल को पहचानने का यही एक मौका भी है, इसलिए इस मैच को मीडिया और ब्रॉडकास्ट एजेंसी से दूर रखा गया है. इंडिया और इंडिया-ए के मुकाबले के आखिरी दिन कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ का कोई मेंबर मीडिया के सामने आकर मैच के बारे में जानकारी दे सकता है.
20 जून से खेला जाएगा पहला मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर हो सकती है. इससे पहले भारत-ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच खेले गए अनऑफिशियल टेस्ट मैच भी इस लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया था.
यह भी पढ़ें