IND vs IND-A Intra Squad Match Live: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के बेकेनहैम में अभ्यास कर रही है. 20 जून से भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट लीडस् में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेलेगी, जो आज 13 जून से शुरू होगा. चलिए आपको बताते हैं दोनों टीमों का स्क्वॉड, मैच कहां होगा, भारत में कितने बजे से शुरू होगा? और क्या इस मैच का लाइव प्रसारण या लाइव स्ट्रीमिंग होगी?

Continues below advertisement

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं, उपकप्तान ऋषभ पंत हैं. वहीं इंडिया ए टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन हैं. दोनों टीमों के बीच होने वाला इंट्रा-स्क्वॉड मैच इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय प्लेयर्स की तैयारियों के लिहाज से खेला जाना है. ये 4 दिन का मैच होगा.

India vs India A इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच कब खेला जाएगा?

Continues below advertisement

इंडिया बनाम इंडिया ए के बीच अभ्यास मैच 13 जून से शुरू होगा, 16 जून तक खेला जाएगा. यानी कुल 4 दिन का ये मैच होगा. 

India vs India A इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच कहां खेला जाएगा?

इंडिया बनाम इंडिया ए के बीच अभ्यास मैच बेकेनहैम, केन्टी काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

India vs India A इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच की टाइमिंग?

इंडिया बनाम इंडिया ए के बीच अभ्यास मैच लोकल समय सुबह 11 बजे से शुरू होगा, भारतीय समयनुसार ये मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.

India vs India A इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां?

इंडिया बनाम इंडिया ए के बीच अभ्यास मैच का लाइव प्रसारण किसी चैनल पर नहीं होगी, न ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग किसी ऐप पर होगी.

टीम इंडिया चाहती है कि भारतीय प्लेयर्स की तैयारियों के लिए खेला जा रहा ये मैच लाइव प्रसारित न हो, जिससे विरोधी टीम को टीम इंडिया के अभ्यास को न देख सके.

इंडिया और इंडिया ए का स्क्वॉड

इंडिया ए: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.

इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.