India vs England 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज शाम सात बजे से मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही विराट सेना इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. इस मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण से निपटना होगा. इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है. आइये जानें कि इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.


छह गेंदबाजी विकल्प के साथ उतर सकती है टीम इंडिया


तीसरे टी20 में हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने चौथे टी20 में छह गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरने के संकेत दिए थे. ऐसे में इस मुकाबले में राहुल तेवतिया या अक्षर पटेल में से किसी एक को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है. हालांकि, कप्तान कोहली के लिए यह फैसला काफी कठिन होने वाला है. क्योंकि अगर भारत छह गेंदबाजी विकल्प के साथ मौदान पर उतरता है तो उसे श्रेयस अय्यर और ईशान किशन में से किसी एक को बाहर बैठाना होगा.


टी नटराजन या नवदीप सैनी को मिल सकता है मौका


इसके साथ ही भारतीय कप्तान तेज गेंदबाजी विभाग में भी एक बदलाव कर सकते हैं. शार्दुल ठाकुर की जगह इस मैच में टी नटराजन या नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है. ठाकुर तीसरे टी20 में काफी महंगे साबित हुए थे.


राहुल और रोहित ही करेंगे ओपनिंग


इस सीरीज में दो बार शून्य पर आउट होने वाले केएल राहुल ही रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज़ करेंगे. कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टी20 में हार के बाद ही यह साफ कर दिया था कि वह ओपनिंग पेयर में कोई बदलाव नहीं करेंगे. उन्होंने राहुल की खराब फॉर्म को लेकर उन्हें बैक किया था और उन्हें एक चैंपियन प्लेयर करार दिया था. साथ ही बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने भी केएल राहुल को बैक किया था.


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन


भारतीय टीम- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन/श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन/नवदीप सैनी.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG: टीम इंडिया को अगर बचानी है सीरीज तो चौथे टी20 में इन चीज़ों का रखना होगा ख्याल