IND Vs ENG: लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की बदौलत टीम इंडिया वापसी करती नज़र आ रही है. टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने 91 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ की है. रोहित शर्मा का कहना है कि पुजारा का फॉर्म कभी भी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय नहीं रहा. 


शुक्रवार को चेतेश्वर पुजारा अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नज़र आए. पुजारा ने ना सिर्फ पिछली 10 पारियों के बाद पहला अर्धशतक जड़ा बल्कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी बेहतर रहा. पुजारा 180 गेंद पर 91 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पुजारा ने अपनी पारी के दौरान 15 चौके भी जड़े. 


पुजारा की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ''पुजारा की लेकर कोई बात नहीं थी. जो भी बात हो रही है वो बाहर ही हो रही हैं. ड्रेसिंग रूम के अंदर पुजारा को लेकर कोई बात नहीं हुई.''


पुजारा ने पिछले तीन साल से नहीं लगाया है शतक


रोहित शर्मा ने आगे कहा, ''हम जानते हैं कि पुजारा टीम में क्या क्वालिटी लेकर आते हैं. हम जानते हैं कि उनका अनुभव कितने काम का है. जब आपके पास पुजारा जैसा खिलाड़ी होता है तो आपको ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं होती.''


बता दें कि चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म की वजह से निशाने पर थे. पिछले 10 टेस्ट में पुजारा ने करीब 25 के औसत से ही रन बनाए हैं. इतना ही नहीं चेतेश्वर पुजारा ने साल 2018 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है. पुजारा हालांकि 91 रन बनाकर नाबाद हैं और अब उनके पास शतक बनाने का अच्छा मौका है. 


India Vs England 3rd Test: जार्वो ने 'भारतीय बल्लेबाज' के रूप में की मैदान पर एंट्री, वायरल हो रहा है वीडियो