IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुरूवार को लॉर्ड्स (Lords) में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, जबकि मेजबान इंग्लैंड वापसी के इरादे से उतरेगी. भारत ने सीरीज के पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था. वहीं, अगर भारत और इंग्लैंड के बीच हेड टू हेड की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. अब तक दोनों देशों के बीच 104 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 56 बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड को 43 मैचों में जीत मिली है.


यहां देखें मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग


भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे भारतीय समयनुसार शाम 5.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी सिक्स (Sony Six English), Sony Ten 3 Hindi (HD में भी), Sony Ten 4 Tamil / Telugu पर होगा. वहीं, इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर और जियो टीवी ऐप जैसी अन्य मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर मैच लाइव देखा जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के दिन बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों को हीट बेव का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, मौसम विभाग ने हीट बेव को लेकर चेतावनी जाकी की है.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा


इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन


जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रुट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स, रीस टोप्ले


ये भी पढ़ें-


KL Rahul से शादी पर Athiya Shetty ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- उम्मीद है मुझे भी...


IND vs ENG: दूसरे वनडे में विराट कोहली की होगी वापसी! ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन