India Record Most Sixes in Calendar Year Test: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की है. जो भी प्लेयर क्रीज पर आ रहा है, वो चौके-छक्कों की बरसात करने में लगा है. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो अब भारतीय टीम एक साल के भीतर सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली टीम बन गई है. टीम इंडिया के खिलाड़ी साल 2024 में अब तक 90 छक्के लगा चुके हैं और यह संख्या अभी आगे बढ़ने वाली है.

Continues below advertisement

इससे पहले टेस्ट मैचों में एक साल के अंदर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मिलकर साल 2022 में कुल 89 छक्के लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया था. मगर अब भारतीय टीम ने 90 सिक्स का आंकड़ा छू कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. यह भी दिलचस्प तथ्य है कि भारतीय प्लेयर्स ने यह कीर्तिमान महज 14 पारियों में हासिल कर लिया है.

इस साल विशेष रूप से रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलियत का भरपूर फायदा उठाते आए हैं. याद दिला दें कि इंग्लैंड से एक साल पहले ही भारत ने 2021 में 87 छक्के हिट किए थे. खासतौर पर इंग्लैंड की बात करें तो 'बैजबॉल' की मानसिकता के कारण इंग्लिश टीम के खिलाड़ी तेजतर्रार बैटिंग करते रहे हैं, लेकिन भारत ने दिखा दिया है कि असली 'बैजबॉल' क्रिकेट कौन खेल रहा है.

Continues below advertisement

2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के       

साल 2024 में भारत ने 90 सिक्स लगाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर लिया है. मौजूदा साल की बात करें तो इस लिस्ट में 60 सिक्स के साथ इंग्लैंड दूसरे और न्यूजीलैंड 51 सिक्स लगाकर तीसरे स्थान पर विराजमान है. चूंकि इस साल अभी भारत को 8 टेस्ट मैच और खेलने हैं, इसलिए संभव है कि एक साल में सबसे ज्यादा छक्कों की संख्या 100 के पार जा सकती है.

भारत - 90 छक्के

इंग्लैंड - 60 छक्के

न्यूजीलैंड - 51 छक्के

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN 2nd Test: रोहित-यशस्वी ने 3 ओवरों में 51 रन बनाकर रचा इतिहास, जो कभी नहीं हुआ वह कर दिखाया