India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. नागपुर में खेले गए पहले मैच में भारत ने कंगारुओं को पारी और 132 रन से मात दी. वहीं दिल्ली हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमानों को 6 विकेट से हराया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद इस मैदान पर भी कंगारुओं की राह आसान नहीं होगी. आइए मैच से पहले आपको इंदौर की पिच और टेस्ट मैचों के आंकड़ों के बारे में बताते हैं. 


इंदौर की पिच


इंदौर स्थित होल्कर स्टेडियम की पिच भारत के अन्य मैदानों की तरह है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यहां पर भी स्पिनर्स अहम भूमिका निभाएंगे. टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने इस मैदान पर दो टेस्ट खेले हैं जिनमें 18 विकेट झटके हैं. कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स फिर सिर्द दर्द बनेंगे. इंदौर में पहली पारी का औसत स्कोर 353 रन रहा है जबकि चौथी पारी का औसत महज 153 रन है. इससे स्पष्ट है कि यह इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी. 


होल्कर स्टेडियम में भारत अजेय


इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत टेस्ट मैचों में अब तक अजेय रहा है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर दो मुकाबले खेले हैं जिनमें जीत दर्ज करने में सफल रही. भारत ने अक्टूबर 2016 में पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था. तब उसने कीवियों को 321 रन के भारी अंतर से हराया था. वहीं नवंबर 2019 में भारत दूसरा और अंतिम मैच इंदौर में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हराया. इन आंकड़ों से पता चलता है कि इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की राह आसान नहीं होगी. अब करीब चार साल बाद भारत तीसरी बार इंदौर में टेस्ट मैच खेलेगा. 


यह भी पढ़ें:


Photos: BCCI के एक फैसले ने बदल दी भारतीय महिला क्रिकेट की तस्वीर, जानें कितनी बढ़ गई है मैच फीस?