IND vs WI ODI Series: टीम इंडिया (Team India) की वनडे स्क्वाड ने वेस्टइंडीज (West Indies) में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार (20 जुलाई) को टीम इंडिया का यहां पहला नेट सेशन (Net Session) रहा. भारतीय टीम का यहां पहला अभ्यास सत्र इनडोर रहा क्योंकि त्रिनिदाद में बुधवार के दिन लगभग पूरे वक्त बारिश होती रही. BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के इस प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.


वीडियो में दिखाई देता है कि त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल क्रिकेट स्टेडियम में तेज बारिश के चलते पानी भरा हुआ है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी स्टेडियम में ही इनडोर प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं. अर्शदीप नेट पर जमकर बॉलिंग करते नजर आते हैं तो कप्तान शिखर धवन बल्लेबाजी में आगे बढ़-बढ़कर तेज शॉट लगाते दिखाई देते हैं.


इस बीच शुभमन गिल बताते हैं, 'हम लोग यूके से आए तो सोचा था कि नेट सेशन करेंगे तो अच्छा रहेगा लेकिन यहां बारिश होने लगी और फिर हमें इनडोर प्रैक्टिस के लिए जाना पड़ा. कुछ न करने से बेहतर था कि इनडोर प्रैक्टिस कर ली जाए. अच्छा मजा आया. मैंने कुछ अंडर आर्म गेंदों पर अभ्यास किया.'






भारतीय टीम को वेस्टइंडीज में तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं. पहला वनडे मैच 22 जुलाई को शाम 7 बजे क्वींस पार्क ओवल में ही खेला जाना है. बता दें कि भारतीय टीम की वनडे स्क्वाड में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं है. टीम की कमान शिखर धवन के हाथ में है.


वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड:
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.


भारत vs वेस्टइंडीज वनडे शेड्यूल:
जुलाई 22, क्वींस पार्क ओवल, शाम 7:00 बजे से
जुलाई 24, क्वींस पार्क ओवल, शाम 7:00 बजे से
जुलाई 27, क्वींस पार्क ओवल, शाम 7:00 बजे से


यह भी पढ़ें..


Ben Stokes ODI Retirement: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बेन स्टोक्स के संन्यास के लिए ICC को माना जिम्मेदार, कही ये बड़ी बात


Zlatan Ibrahimovic: 41 की उम्र के बाद भी फुटबॉल मैदान में डटे रहेंगे इब्राहिमोविच, एसी मिलान ने बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट