भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि टीम ऑस्ट्रेलिया और फिर बाद में इंग्लैंड की टीम जब भारत आएगी तो टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ भी डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी.  ये मैच इसी साल खेला जाएगा. सूत्रों ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया पिंक गेंद से ये डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. भारत ने सला 2018/19 में एडिलेड में डे नाइट टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश के साथ पहली बार कोलकाता के इडन गार्डन्स पर पिंक गेंद से डे नाइट टेस्ट खेला जहां टीम को एक इनिंग्स और 46 रनों से जीत मिली. गांगुली ने इस बात की पुष्टि ऐसे वक्त पर की है जब विराट ने ये साफ कर दिया था कि वो दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी टीम के साथ पिंक गेंद के साथ डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है. पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद कोहली ने इस चैलेंज को अपनाया और कहा कि वो खेलने के लिए तैयार हैं. बता दें कि जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आई थी तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑफिशियल्स ने बीसीसीआई के साथ मिलकर डे नाइट टेस्ट पर बात की थी जिसके बाद अब गांगुली ने साफ कर दिया है कि टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी.