Next FTP Cycle: भारतीय टीम (Team India) अगले फ्युचर टूर प्रोग्राम (FTP) सायकल 2024-32 में दो बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) का दौरा कर सकती है. इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच होती आ रही 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज अब 5 मैचों की हो सकती है. एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार में यह जानकारी सामने आई है.
'दी एज' न्यूज पेपर की रिपोर्ट में सामने आया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अपने घरेलू और इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर को सूचित किया है कि उन्होंने अगले FTP के लिए इंग्लैंड और भारत के ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट टूर पक्के कर लिए हैं. ब्रॉडकास्टर्स को यह भी बताया गया है कि भारत के साथ टेस्ट सीरीज में अब 4 की बजाय 5 मैच खेले जाएंगे.
वर्तमान का FTP साल 2018 से शुरू हुआ है और 2023 में 50 ओवर के क्रिकेट वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो जाएगा. भारत में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसके बाद शुरू होने वाले अगले FTP (2024-32) का एलान इस महीने 25-26 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाली आईसीसी की सालाना मीटिंग के बाद किया जाएगा.
'दी एज' की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस भी सीजन में भारत या इंग्लैंड की टीमें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं खेलती है, उस सीजन में स्टेडियम में भीड़ से लेकर व्यूअरशिप तक में बहुत गिरावट देखी जाती है. यही कारण है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल शेड्यूल में उतार-चढ़ाव को संतुलित करने के लिए मल्टी-ईयर फाइनेंशियल मॉडल पर काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें..