आईसीसी क्रिकेट विश्वकप की समाप्ती के बाद भारतीय टीम को अगले महीने से वेस्टइंडीज़ के साथ सीरीज़ खेलनी है. जिसके लिए आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली टीम ने टेस्ट के लिए भी टीम की कमान एक बार फिर विराट कोहली को सौंपी है. वहीं उसके साथ ही लंबे वक्त से टीम से बाहर चले रहे विकेटकीपर रिद्धीमन साहा की फिर से टीम में वापसी हुई है.


भारतीय टीम 3 अगस्त से वेस्टइंडीज़ दौरे का आगाज़ करेगी. लेकिन टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 22 अगस्त से एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होगा. भारत को वेस्टइंडीज़ के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है.


रिद्धीमन साहा लगभग डेढ़ साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने पिछले साल जनवरी के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. जिसके बाद से उनके चोटिल की होने की वजह से रिषभ पंत को टीम में आजमाया गया और उनपर भरोसा दिखाया गया.


साहा ने टीम इंडिया के लिए 32 टेस्ट मैचों में 30.63 के औसत से 1164 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक भी जमाए हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि साहा को टीम में रखने पर रिषभ पंत की टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गई है. रिषभ पंत की टीम के साथ बतौर विकेटकीपर दी दौरे पर जाएंगे.


उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैचों में लगभग 50 के औसत से 696 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.


विकेटकीपर्स के अलावा बाकी भारतीय टीम में कोई भी ज्यादा बदलाव नहीं है. ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के कंधों पर होगी. जबकि मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, अजिंक्ये रहाणे, हनुमा विहारी मौजूद रहेंगे.


वहीं बतौर ऑल-राउंडर रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा रहेंगे. साथ ही कुलदीप यादव भी स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे. तेज़ गेंदबाज़ी का जिम्मा इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव संभालेंगे.


जबकि विकेट के पीछे रिद्धीमन साहा और रिषभ पंत जिम्मा संभालते नज़र आएंगे.


2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया-
विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजार, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोह्म्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव