IND vs PAK Ticket Booking: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 अक्टूबर को होगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. वहीं, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है... दरअसल, आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की तारीख का एलान कर दिया है. क्रिकेट फैंस भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट 15 सितंबर से ऑनलाइन बुक कर पाएंगे. इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले की टिकट भी 15 सितंबर से ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे.
टिकट कब और कैसे बुक कर सकते हैं?
दरअसल, आईसीसी ने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट के जरिए बताया है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट कब से मिलेंगे. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. इससे पहले वार्म अप मुकाबले खेले जाएंगे. फैंस वार्म अप मैच का मजा ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए टिकट लेना जरूरी होगा. आईसीसी ने अपने पोस्ट में बताया है कि वर्ल्ड कप मैचों के अलावा फैंस कब और कैसे वार्म अप मैचों के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
5 अक्टूबर को खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला...
गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. जबकि इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 का पहला और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई में आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-