IND vs PAK Ticket Price: इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 1 जून से हो रहा है. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बेहद उत्साहित हैं. लेकिन क्या आप भारत-पाकिस्तान मैच टिकट की कीमत जानते हैं? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान और भारत-कनाडा मैच के टिकट बिक चुके हैं. भारत और कनाडा के बीच मुकाबला 15 जून को खेला जाएगा.

Continues below advertisement

कुछ ही देर में भारतीय मैच के टिकट बिके, फिर...

भारत और पाकिस्तान मैच टिकट स्टबहब और सीटगीक जैसी वेबसाइट्स पर ब्लैक में टिकट उपलब्ध हैं. लेकिन टिकटों की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे. आलम यह है कि कुछ टिकटों की कीमत तो 1.86 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. सबसे सस्ता टिकट आईसीसी के वेबसाइट पर उपलब्ध था, जिसकी कीमत 497 रुपए थे. जबकि सबसे महंगा टिकट बिना टैक्स के 33,148 रुपये का था. लेकिन  विंडो खुलते ही कुछ ही देर में भारतीय टीम के मैच का टिकट सोल्ड आउट हो गए. इसके बाद जिन लोगों ने टिकट हासिल किया, वो अलग-अलग वेबसाइट्स के माध्यम से बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं.

Continues below advertisement

1.86 करोड़ रुपये का मिल रहा है टिकट...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिसेल में वीआईपी टिकटों की कीमत तकरीबन 33.15 लाख रुपये के आसपास पहुंच गई है. इसके साथ ही जिस प्लेटफॉर्म पर टिकट मिल रहा है शुल्क जोड़ दिया जाए तो यह कीमत तकरीबन 41.44 लाख रुपये के आसपास बैठती है. स्टबहब पर भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे सस्ता टिकट 1.04 लाख रुपये में मिल रहा है. वहीं, सीटगीक पर सबसे महंगा टिकट प्लेटफॉर्म शुल्क सहित 1.86 करोड़ रुपये का मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024: मुंबई इंडियंस का कप्तान बनते ही रोहित शर्मा से क्रेडिट छीनने लगे हार्दिक पांड्या, पकड़ा गया बड़ा झूठ!

MIW vs DCW: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी दिल्ली, हरमन-शबनीम की वापसी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11