India vs England 2nd ODI: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में पहले खेलते हुए 304 रन बनाए हैं. इंग्लैंड को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में जो रूट और बेन डकेट ने सबसे बड़ा योगदान दिया. जो रूट ने नागपुर वनडे मैच की नाकामी के बाद कटक में फिफ्टी लगाई. रूट ने 69 रन की पारी खेली. वहीं आखिरी ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने कुल 3 विकेट लिए. अब भारत को जीत के लिए 305 रन बनाने होंगे.
जो रूट और बेन डकेट के अर्धशतक
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. फिल साल्ट और बेन डकेट ने 81 रनों की सलामी साझेदारी पर इंग्लिश टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई, लेकिन साल्ट 26 रन बनाकर आउट हो गए. उसके कुछ ही देर बाद बाद डकेट भी 65 के स्कोर पर चलते बने. हैरी ब्रूक को शुरुआत दो मिली, लेकिन वो अपने 31 रनों को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. बटलर और रूट के बीच 51 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई.
आखिरी ओवरों में भारत की घातक गेंदबाजी
40वें ओवर तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिए थे. जो रूट अब भी क्रीज पर डटे हुए थे, जिसे ऐसा लगने लगा था जैसे इंग्लैंड टीम 350 रन के करीब जाने का प्रयास कर सकती है. आलम यह था कि इंग्लैंड ने 45वां ओवर आते-आते 2 और विकेट गंवा दिए थे और स्कोर केवल 258 पर ही पहुंचा था. एक छोर से लियाम लिविंगस्टोन डटे रहे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. आखिरी 10 ओवरों में भारत ने 74 रन तो लुटाए, लेकिन 50 ओवर पूरे होने से पहले ही भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बाकी सभी 6 विकेट चटका डाले. लिविंगस्टोन ने अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स लगाते हुए 41 रन की अहम पारी खेली.
यह भी पढ़ें: